प्रधानमंत्री के सुध लेने के बाद जागी छत्तीसगढ़ सरकार, पंडवानी गायिका तीजन बाई को एम्स में कराया भर्ती

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |
तीजन बाई के स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक


दुर्ग/रायपुर, 03 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुध लेने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को पद्मश्रीऔर पद्मविभूषण से सम्मानित 80 वर्षीय पंडवानी गायिका तीजन बाई को एम्स में भर्ती कराया है।

प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए आज तीजन बाई को भिलाई चरोदा नगर निगम क्षेत्र के ग्रामीण वार्ड गनियारी से लाकर रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया। आज उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। इस दौरान डॉक्टरों की टीम भी उनके साथ मौजूद थी। शनिवार को अपने रायपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। तीजन बाई की बहु रेणु ने प्रधानमंत्री को बताया था कि उनका स्वास्थ्य बहुत खराब है। शरीर में कमजोरी है और खाने-पीने में दिक्कत हो रही है।

बीते 2 वर्षों से 80 वर्षीय तीजन बाई लकवा ग्रस्त होकर गम्भीर रूप से बीमार हैं। बड़े बेटे की आकस्मिक मृत्यु के सदमे से तीजन बाई बिस्तर में ही हैं। वहीं इलाज के खर्च और आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार को वर्तमान साय सरकार ने पूर्व में 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी थी। इस बीच तकनीकी कारणों से उनकी पेंशन भी बंद थी, तब साय सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया था और लम्बे समय के बाद उनकी पेंशन फिर से शुरू हुई ।

उल्लेखनीय है कि एक नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीजन बाई की बहु से फोन में उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। इसके बाद जिला कलेक्टर समेत स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम फौरन तीजन बाई के घर पहुंची और उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके बाद खराब स्वास्थ्य को देखते हुए साय सरकार ने दुर्ग जिले के अधिकारियों को निर्देश देकर तीजन बाई की उचित चिकित्सा के निर्देश दिए और आज उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है।

_______________

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Tags