मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ‘आईडीसीए 9वीं टी-20 नेशनल डेफ क्रिकेट चैंपियनशिप फॉर द डेफ’ के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |
छावला में आयोजित आईडीसीए 9वीं टी-20 नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप फॉर द डेफ  की ट्राफी के साथ दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह


नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह आज छावला में आयोजित आईडीसीए 9वीं टी-20 नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप फॉर द डेफ के उद्घाटन समारोह में शामिल हुई। उन्होंने यहां सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं की।

यह टूर्नामेंट 3 से 9 नवंबर तक दिल्ली में आयोजित हो रहा है। इसका आयोजन इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन के अधीन डेफ क्रिकेट सोसाइटी दिल्ली की ओर से किया जा रहा है।

मंत्री प्रवेश साहिब सिंह सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में देशभर से कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें से 15 खिलाड़ी चयनित होकर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनेंगे और दुबई में आयोजित वर्ल्ड कप (डेफ टूर्नामेंट) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को साकार करते हुए हमारे ये खिलाड़ी देश का गौरव बढ़ाकर साबित कर रहे हैं कि कोई भी चुनौती उन्हें रोक नहीं सकती।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Tags