बास्केटबाल में एसवीएन ‘बी’ को तिहरा और वॉलीबाल में दोहरा खिताब

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |
प्रतियोगिता की विजेता टीम


-महापौर ने किया शकुन विद्या निकेतन में कलरव का समापन

प्रयागराज, 03 नवंबर (हि.स.)। शकुन विद्या निकेतन बी ने कलरव में आयोजित बास्केटबाल प्रतियोगिता के अंडर-14 एवं अंडर-19 बालक वर्ग और अंडर-19 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले जीतकर तिहरा खिताब हासिल किया। वॉलीबाल में शकुन विद्या निकेतन ने अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक वर्ग के खिताब पर कब्जा जमाया।

शकुन विद्या निकेतन देवरख नैनी में सोमवार को खेले गये बास्केटबाल के बालक वर्ग के फाइनल मुकाबलों में अंडर-14 आयु वर्ग में शकुन विद्या निकेतन बी ने संस्कार इंटरनेशनल स्कूल को, अंडर-17 में शकुन विद्या निकेतन ए ने संस्कार इंटरनेशनल स्कूल को, अंडर-19 में शकुन विद्या निकेतन बी ने शकुन विद्या निकेतन ए को हराया।

बालिका वर्ग में अंडर-14 आयु वर्ग पतंजलि ऋषिकुल स्कूल ने संस्कार इंटरनेशनल स्कूल को और अंडर-19 में शकुन विद्या निकेतन बी ने शकुन विद्या निकेतन ए को हराया।

वॉलीबाल में अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल में शकुन विद्या निकेतन ने देव स्पोर्ट्स स्कूल को और अंडर-19 आयु वर्ग के फाइनल में शकुन विद्या निकेतन ने केवीएस नैनी को हराया।

प्रतियोगिता का समापन महापौर गणेश केसरवानी ने किया। शकुन विद्या निकेतन की प्रधानाचार्या शकुन्तला मिश्रा ने महापौर का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उप प्रधानाचार्या आकांक्षा मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन अमन यादव, प्रवीण पांडेय और आयुषी केसरवानी ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Tags