
रियाद, 3 नवंबर (हि.स.)। सऊदी अरब की राजधानी रियाद के सुवैदी पार्क में ‘ग्लोबल हार्मनी’ समाराेह के दूसरे संस्करण का रविवार को शुभारंभ हुआ। इस संस्करण की शुरुआत ‘इंडिया वीक’ से हुई।
सऊदी अरब के मीडिया मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में बताया कि इस वर्ष, मीडिया मंत्रालय और 'जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी' ने मिलकर 'रियाद सीजन' के दौरान कई सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इन आयोजनों की शुरुआत ‘इंडिया वीक’ से हो रही है, जिसमें भारतीय समुदाय के लंबे समय से सऊदी अरब में दिए गए योगदान को सम्मानित किया जाएगा।
इस दाैरान संगीत, नृत्य, भोजन, कला और पारंपरिक हस्तशिल्प के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक को भी प्रस्तुत किया जाएगा। इस मौके पर कई भारतीय मीडिया प्रतिनिधि, कलाकार और सांस्कृतिक हस्तियाँ भी हिस्सा लेंगी जो दोनों देशों के बीच साझा सांस्कृतिक संबंधों पर अपनी बात रखेंगी।
इस बीच सऊदी अरब में भारत के राजदूत डॉ. सुहैल अज़ाज़ ख़ान ने इस आयाेजन की सराहना करते हुए कहा कि 2024 में हुए पिछले आयोजन की सफलता के बाद इस साल का कार्यक्रम और भी बड़ा और शानदार होने वाला है। इसमें भारतीय संगीत, नृत्य, भोजन और हस्तशिल्प का आकर्षक प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें कई मशहूर भारतीय कलाकार हिस्सा लेंगे।
भारतीय राजदूत ने मीडिया मंत्रालय और जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सऊदी अरब शासन के इन विभागों ने ‘ग्लोबल हार्मनी’ पहल के ज़रिए अलग-अलग संस्कृतियों के बीच समझ और मेल-जोल बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। यह पहल सांस्कृतिक एकजुटता , लोगों को एक-दूसरे के करीब लाने और भारत एवं सऊदी अरब के पुराने और मज़बूत रिश्तों को फिर से मज़बूत बनाने की एक शानदार कोशिश है।
गाैरतलब है कि ‘ग्लोबल हार्मनी’ पहल के तहत सऊदी अरब में 14 देशों की विभिन्न संस्कृतियों का उत्सव मनाया जा रहा है जिनमें भारत, फिलीपींस, इंडोनेशिया, मिस्र, यमन, जॉर्डन, युगांडा और इथियोपिया समेत अन्य देश शामिल हैं। इन कार्यक्रमों में संगीत समारोह, पर्यटन प्रस्तुति, परिवारों के लिए सांस्कृतिक गतिविधियाँ, पारंपरिक भोजन और हस्तशिल्प प्रदर्शनियाँ आयोजित की जाएँगी, जहाँ हर देश और हर समुदाय के लोग होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल