यूक्रेन बर्लिन और कोपेनहेगन में हथियार निर्यात कार्यालय खोलेगा, राष्ट्रपति जेलेंस्की का ऐलान

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की


कीव, 03 नवंबर (हि.स.)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को घोषणा की कि उनका देश इस वर्ष जर्मनी की राजधानी बर्लिन और डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में हथियारों के निर्यात और संयुक्त उत्पादन के लिए विशेष कार्यालय स्थापित करेगा। यह कदम यूक्रेन के तेजी से विकसित हो रहे रक्षा उद्योग को मज़बूत करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।

जेलेंस्की ने कीव में पत्रकारों से कहा, “यह (योजना) सह-उत्पादन और उन हथियारों के निर्यात से जुड़ी है, जिन्हें हम बेच सकते हैं। इससे हमें घरेलू स्तर पर उन रक्षा सामग्रियों के निर्माण के लिए धन मिलेगा, जिनकी अभी कमी है।”

रक्षा उद्योग में आत्मनिर्भरता की ओर यूक्रेन

रूस के साथ चल रहे युद्ध के चौथे वर्ष में प्रवेश कर चुके यूक्रेन ने हाल के महीनों में अपने ड्रोन और मिसाइल कार्यक्रमों में उल्लेखनीय प्रगति की है। हालांकि, देश अभी भी लड़ाकू विमानों और वायु रक्षा प्रणालियों जैसी उन्नत हथियार प्रणालियों के लिए पश्चिमी सहयोगियों पर निर्भर है।

जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन इस वर्ष के अंत तक अपने देश में विकसित दो नई मिसाइल प्रणालियों — ‘फ्लेमिंगो’ और ‘रूता’ — का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करेगा। साथ ही, उसने कहा कि “नौसैनिक ड्रोन और तोपखाने प्रणालियां” वे हथियार होंगे, जिन्हें निर्यात के लिए अनुमोदित किया जाएगा।

अमेरिका के साथ रक्षा सहयोग पर जोर

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह भी जानकारी दी कि एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह वाशिंगटन का दौरा करेगा। वहां अमेरिकी प्रशासन के साथ ड्रोन निर्माण और सहयोग समझौते पर चर्चा की जाएगी। जेलेंस्की ने उम्मीद जताई कि यह समझौता ट्रंप प्रशासन के साथ यूक्रेन के रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags