
- एडवोकेट धामी को 117 और काहनेके को 18 वोट मिले, एक वोट रद्द
चंडीगढ़, 03 नवंबर (हि.स.)। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्षिक चुनाव में हरजिंदर सिंह धामी लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गए।सोमवार को हुए चुनाव के दौरान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कुल 136 वोटों में से 117 वोट हासिल करके जीत हासिल की। उनके प्रतिद्वंद्वी मिठू सिंह काहनेके को 18 वोट मिले, जबकि एक वोट रद्द हो गया।
अमृतसर स्थित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय स्थित तेजा सिंह समुंद्री हॉल में हुए मतदान के दौरान सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह, श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार और तख्त श्री केशगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज, तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी टेक सिंह और शिरोमणि समिति के सदस्य उपस्थित थे। रघुजीत सिंह विर्क को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बलदेव सिंह कल्याण को कनिष्ठ उपाध्यक्ष और शेर सिंह मांडवाला को महासचिव चुना गया।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एडवोकेट धामी ने कहा कि राष्ट्र सेवा गुरु साहिब के आशीर्वाद से मिली है, जिसे वह गुरु साहिब की इच्छा के अनुसार निभाने का प्रयास करेंगे। एडवोकेट धामी ने कहा कि शिरोमणि कमेटी की पहली प्राथमिकता श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर मनाना है। उन्होंने कहा कि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में श्रद्धालुओं की बढ़ती आमद को देखते हुए और अधिक सरायों के निर्माण के लिए शुरू किए जा रहे कार्य को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
शिरोमणि कमेटी के आम सत्र के दौरान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का नाम पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर कृपाल सिंह बडूंगर ने प्रस्तावित किया था, जिसका समर्थन अलविंदरपाल सिंह पखोके और भाई राजिंदर सिंह मेहता ने किया। एडवोकेट धामी के खिलाफ मिठू सिंह काहनेके का नाम सुरिंदर सिंह भुलेवाल राठां ने पेश किया। उनके नाम का समर्थन बीबी परमजीत कौर लांडरां ने व अमरीक सिंह शाहपुर ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा