सिंधिया ने असम में 635 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की रखी आधारशिला

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया


गुवाहाटी, 03 नवंबर (हि. स.)। केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी में उत्तर पूर्वी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (एनईएसटी) क्लस्टर का उद्घाटन किया और असम में 635 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

केंद्रीय संचार मंत्रालय के अनुसार सिंधिया ने पैंसठ नए माध्यमिक विद्यालय भवनों का निर्माण, चायगांव–उकिउम सड़क का उन्नयन, सिलोनिजन–धनसिरी पार घाट पर आरसीसी पुल का निर्माण और कोकराझार व बक्सा जिलों में औद्योगिक परिसर का विकास जैसी परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। मंत्रालय के अनुसार आईआईटी गुवाहाटी में बाईस दशमलव अट्ठानवे करोड़ रुपये की लागत से स्थापित एनईएसटी क्लस्टर पूर्वोत्तर के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र का केंद्र बनेगा। यह क्लस्टर चार प्रमुख क्षेत्रों स्थानीय नवाचार, सेमीकंडक्टर और कृत्रिम बुद्धिमत्ता, बांस आधारित तकनीकें और जैव प्लास्टिक पर कार्य करेगा।

सिंधिया ने इस दौरान जैव अपघटनीय खिलौना निर्माण में प्रशिक्षित तीस ग्रामीण महिलाओं को सम्मानित किया और कहा कि उन्हें अपने सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने के लिए निरंतर सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने एनईएसटी क्लस्टर का प्रतीक चिन्ह भी जारी किया, जिसे इन ग्रामीण महिलाओं ने ही तैयार किया है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर अब भूमि से घिरे क्षेत्र से भूमि से जुड़ा और भविष्य के लिए तैयार क्षेत्र बन चुका है।

उन्होंने बोगीबील पुल, भूपेन हजारिका सेतु, सेला सुरंग और जोगीघोपा बहु-माध्यमीय लॉजिस्टिक पार्क जैसी परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ये सभी असम की संपर्क व्यवस्था को नई ऊंचाई दे रही हैं। इस कार्यक्रम में असम सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि और वैज्ञानिक समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags