
नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुखद दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत व्यथित करने वाली है।
उपराष्ट्रपति ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में उनके साथ अपनी एकजुटता जताई। उन्होंने कहा कि उनके विचार प्रभावित परिवारों के साथ हैं। सीपी राधाकृष्णन ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की और दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर