बलाेचिस्तान में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार विद्राेही लड़ाके मारे गए

युगवार्ता    04-Nov-2025
Total Views |

रावलपिंडी, 4 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान में बलाेचिस्तान के कलात में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार विद्राेही लड़ाके मारे गए हैं।

पाकिस्तानी सेना की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने मंगलवार काे यह जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में विद्राेहियाें की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुरू किए गए एक अभियान के दाैरान चार विद्राेही मारे गये।

आईएसपीआर के मुताबिक ये विद्राेही फ़ितना अल हिंदुस्तान संगठन से जुड़े थे। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। सेना इलाके में अन्य विद्राेहियाें की तलाश के लिए अभियान छेड़ दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags