आद्या कौशल ने यूएस किड्स गोल्फ क्लासिक लेग में शानदार स्कोर कार्ड दर्ज किया

युगवार्ता    04-Nov-2025
Total Views |
आद्या कौशल ने यूएस किड्स गोल्फ क्लासिक लेग में किया शानदार प्रदर्शन


गुरुग्राम, 04 नवम्बर (हि.स.)। गुरुग्राम की उभरती गोल्फर आद्या कौशल ने यूएस किड्स इंडिया दिल्ली-एनसीआर टूर के तीसरे चरण में बेहतरीन खेल दिखाते हुए गर्ल्स 9-10 आयु वर्ग में 5-अंडर 67 का शानदार स्कोर कार्ड दर्ज किया। यह मुकाबला क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में हुआ, जिसे महान गोल्फर जैक निकलॉस ने डिजाइन किया है।

आद्या ने अपने आक्रामक खेल और सटीक स्ट्रोक्स से सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने पूरे राउंड में आठ बर्डी लगाईं—फ्रंट नाइन में लगातार चार (तीसरे से छठे होल तक) और बैक नाइन में लगातार तीन (13वें से 15वें होल तक)। हालांकि, इस दौरान उन्होंने तीन बार शॉट गंवाए, लेकिन उनका आत्मविश्वास और नियंत्रण बना रहा।

आराध्या भटनागर ने भी शानदार प्रदर्शन किया और ईवन पार (सम स्कोर) खेलते हुए पांच बर्डी और पांच बोगी दर्ज कीं। वहीं नोएडा की नायशा सिन्हा ने गर्ल्स अंडर-8 वर्ग में बिना किसी बोगी के 3-अंडर का स्कोर बनाया और खिताब अपने नाम किया।

गर्ल्स 13-14 वर्ग में नैना कपूर ने 2-ओवर 74 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की, जबकि गुरुग्राम की आलिया कालरा ने गर्ल्स 11-12 वर्ग में अन्या दांद्रियल को प्ले-ऑफ में हराकर खिताब जीता।

लड़कों के वर्ग में गुरुग्राम के वेदांत पॉल ने बॉयज 13-14 श्रेणी में 1-ओवर 73 का स्कोर बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा ज़ोवरा सिकंद (बॉयज 8 वर्ग) ने 2-ओवर स्कोर के साथ जीत दर्ज की, जबकि द्रोण सिंह धुल (बॉयज 11 वर्ग) ने 3-ओवर 75 का स्कोर बनाकर खिताब अपने नाम किया।

कुल मिलाकर, इस चरण में गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने चार खिताब जीते, जबकि दिल्ली के खिलाड़ियों ने तीन वर्गों में बाजी मारी। प्रतियोगिता के दौरान सभी आयु वर्गों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने उम्दा खेल से दर्शकों को प्रभावित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags