अमित शाह ने किया बिहार को पूर्ण विकसित करने का वादा

युगवार्ता    04-Nov-2025
Total Views |
चुनावी सभा को संबोधित करते अमित शाह


पूर्वी चंपारण,4 नवंबर (हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में एनडीए की सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह की भूमि है। इस भूमि से महात्मा गांधी और डॉ राजेंद्र प्रसाद ने अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंका था।

अमित शाह ने कहा कि साढ़े पांच सौ साल पहले बाबर ने अयोध्या के राममंदिर को तोड़ा था। फिर मुगलों ने, अंग्रेजों ने, कांग्रेसियों ने और लालू ने राम मंदिर को अटका, भटका कर रखा। आपने जब दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया तो मोदी जी ने राममंदिर का शिलान्यास किया और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दिया।

अमित शाह ने कहा कि सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में सीता माता के भव्य मंदिर निर्माण का साढ़े आठ सौ करोड़ से बनने वाले मंदिर का हमने शिलान्यास कर दिया। सीता माता मंदिर पूरे बिहार के समृद्धि का कारण बनने वाला है। लालूजी का ही जंगल राज रूप बदलकर आप के बीच आया है। आपने गलती किया तो फिर से अपहरण, फिरौती और खूनी जंगलराज वापस आएगा। नीतीश बाबू ने बीस साल में जंगल राज खत्म किया है। अब समय है नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को पूर्ण विकसित राज्य बनाने का। इस बार एक भी सीट नहीं बिगाड़ना, बारह की बारह से लालू और राहुल का सुपड़ा साफ कर देना है।

शाह ने हर जिले को एक इंजीनियरिंग और एक मेडिकल कॉलेज देने का वादा किया। कहा कि दो आइटी पार्क बना चुके हैं और तीन आइटी पार्क और बनाएंगे। हमने अब गड्ढे में भी सड़क बना दिए हैं। बिहार में डिफेंस कारिडोर बनाएंगे। जहां रक्षा उत्पाद की फैक्ट्रियां लगेगी।

उन्होंने आपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा कि आतंकियों की गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा। मोदी जी ने आतंकवाद और नक्सलवाद से देश को मुक्त किया है। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी से अयोध्या तक नई रेल लाईन बना कर वंदे भारत ट्रेन चलाएंगे। यहां के टूरिज्म बढ़ेगी। कृषि उत्पादों एमएसपी में वृद्धि की गई है। चंपारण के रक्सौल को इंडस्ट्रियल एरिया बनाए गए हैं। 27 हजार करोड रूपए से रक्सौल - हल्दिया सड़क बनाने के साथ कई रेल और सड़क विकास की उन्होने चर्चा की। 148 करोड़ की लागत से एक आडिटोरियम बनाने जा रहे हैं।मोतिहारी में चार सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा। उन्होने पांच साल में बाढ़ मुक्त बिहार बनाने का वादा भी किया।

लालू राज के घोटालों की चर्चा करते हुए महागठबंधन पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार में बारह लाख का घपला घोटाला हुआ। मौके पर सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह,पिपरा से भाजपा उम्मीदवार श्याम बाबू यादव, केसरिया से जदयू उम्मीदवार शालिनी मिश्रा, कल्याणपुर से भाजपा उम्मीदवार सचिंद्र सिंह एवं मधुबन से भाजपा उम्मीदवार राणा रंधीर सिंह मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Tags