भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन घुटने की चोट के कारण बिग बैश लीग से बाहर

युगवार्ता    04-Nov-2025
Total Views |
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन


नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स.)। बिग बैश लीग का नया सीज़न 14 दिसंबर से शुरू होने वाला है। भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन आगामी बिग बैश लीग (बीबीएल) सीज़न से बाहर हो गए हैं। चेन्नई में टूर्नामेंट की तैयारी के दौरान उन्हें घुटने में चोट लग गई, जिसके चलते उन्हें एक सर्जरी करानी पड़ी।

अश्विन ने इस बारे में मंगलवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी। अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों के लिए लिखे संदेश में कहा, “मैं इस टीम का हिस्सा बनने और आपके सामने खेलने को लेकर बहुत उत्साहित था। फिलहाल मेरा पूरा ध्यान रिहैब, रिकवरी और मजबूत वापसी पर है। क्लब के साथ पहली बातचीत से ही मुझे स्टाफ, खिलाड़ियों और प्रशंसकों से बहुत स्नेह मिला। आप सबने मुझे घर जैसा महसूस कराया, इसके लिए धन्यवाद।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं सभी मैचों को देखूंगा और हमारी पुरुष व महिला दोनों टीमों का समर्थन करूंगा। अगर रिहैब और यात्रा की स्थिति ठीक रही, और डॉक्टरों की अनुमति मिली, तो मैं सीज़न के अंत में टीम से मिलने की कोशिश करूंगा — कोई वादा नहीं, लेकिन यही इरादा है।”

39 वर्षीय अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और इस साल अगस्त में आईपीएल से संन्यास लिया था। वह इस बार सिडनी थंडर के लिए खेलने वाले थे। यह उनका पहला बीबीएल सीज़न होने वाला था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags