(अपडेट) बाराबंकी सड़क हादसा : दाे घायलाें ने भी ताेड़ा दम, मृतकाें की संख्या हुई आठ, ज्वैलर्स का पूरा परिवार खत्म

युगवार्ता    04-Nov-2025
Total Views |
दुर्घटनाग्रस्त कार


बाराबंकी, 4 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के देवा थाना अंतर्गत कुतलूपुर गांव के पास ट्रक और कार की आमने-सामने कीजबरदस्त भिड़ंत में कार सवार आठाें लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में ज्वैलर्स का पूरा परिवार खत्म हो गया है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने घटनास्थल का मौका मुआयाना किया था।

सीओ जगत राम कनौजिया ने बताया कि फतेहपुर के प्रदीप रस्ताेगी पूरे परिवार के साथ एक कार बुक कराकर गंगा स्नान करने बिठूर गए थे। लाैटते समय फतेहपुर-बाराबंकी मार्ग पर देवा थाना अंतर्गत कुतलूपुर गांव के पास साेमवार की देर रात लगभग 12 बजे उनकी कार काे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए और 14 फीट लंबी गाड़ी सिमटकर करीब 7 फीट की रह गई। इस दुर्घटना में कार सवार फतेहपुर निवासी प्रदीप रस्तोगी (55) उनकी पत्नी माधुरी रस्तोगी (52) पुत्र नितिन रस्तोगी (35), चालक श्रीकांत (40), नैमिष (20) वर्ष और बालाजी (55) की माैके पर ही मौत हाे गई थी। दो अन्य लोगों की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया था,लेकिन वहां इंद्र कुमार और विष्णु शुक्ला ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह दोनों प्रदीप रस्ताेगी की सोने चांदी की दुकान पर नौकरी करते थे। इस घटना में ज्वैलर्स प्रदीप का पूरा परिवार खत्म हो गया, जिससे इलाके में शोक की लहर है।

एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की प्रमुख वजह माना जा रहा है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव ने कहा कि सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Tags