भानु प्रताप और दौलत हुसैन कॉलेज सेमीफाइनल में

युगवार्ता    04-Nov-2025
Total Views |
सनातन एवं विराट मैन ऑफ द मैच


--असद कासिम स्मृति अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट--सनातन का पंजा, विराट ने झटके छह विकेट

प्रयागराज, 04 नवम्बर (हि.स.)। भानु प्रताप सिंह क्लब ने शुआट्स क्लब को पांच विकेट और दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने किशोरी लाल क्लब को 234 रन से हराकर असद कासिम स्मृति राज्य स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

भानु प्रताप क्लब के ऑफ स्पिनर सनातन राय ने (5.3-0-19-5) और दौलत हुसैन इंटर कॉलेज के वामहस्त स्पिनर विराट गुप्ता (6-5-05-6) जहां गेंदबाजी में चमके, वहीं बल्लेबाजी में दौलत हुसैन के सूरज चौहान (88 रन नाबाद), शोएब खान (70 रन), मोहम्मद अहमद (59) और हर्षित जी सहाय (58 नाबाद) ने अर्धशतकीय पारी खेली।

मजीदिया कॉलेज मैदान पर टॉस जीतकर शुआट्स क्लब की टीम ने 31.3 ओवर में 123 रन (शादान अब्बास रिजवी 42, रेहान वजाहत 31, सनातन राय 5-19, सुमित यादव 3-26, दिव्यांश यादव 2-16) बनाए। जवाब में भानु प्रताप सिंह क्लब ने 22.5 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन (सुमित सिंह 53 नाबाद, शिवम पटवा 33, शिव गौतम 28, नादिर सफीर खान 2-28, प्रेरक पाल 2-30) बना लिए। सनातन राय को पूर्व क्रिकेटर प्रदीप दुबे ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में सुधीर सोनकर व मोहम्मद नबी अम्पायर एवं खुर्शीद अहमद व मोहम्मद सैफ स्कोरर रहे।

दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने अपने मैदान पर मंगलवार को टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 35 ओवर में दो विकेट पर 285 रन (सूरज चौहान 88 नाबाद, शोएब खान 70, मोहम्मद हम्माद 59, हर्षित जी सहाय 58 नाबाद, सुमित यादव 1-34, कमल सिंह 1-48) बनाकर किशोरी लाल क्लब को 12.5 ओवर में 51 रन (शिवांश पांडेय 20, विराट गुप्ता 6-05, मोहम्मद हमदान 3-13) पर समेट दिया। विराट गुप्ता को पूर्व क्रिकेटर फैयाज अहमद ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में हितेश श्रीवास्तव और रवि केसरवानी अम्पायर एवं अंकित पांडेय व प्रीतेश सोनकर स्कोरर रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Tags