भारत ने छत्तीसगढ़ से कोस्टा रिका को फोर्टिफाइड चावल कर्नेल की पहली खेप भेजी

युगवार्ता    04-Nov-2025
Total Views |
फोर्टिफाइड चावल कर्नेल पहली खेप निर्यात का जारी फोटो


- एपीडा के अध्यक्ष अभिषेक देव ने निर्यातकों और हितधारकों को बधाई दी

नई दिल्‍ली, 04 नवंबर (हि.स)। भारत के पोषण और निर्यात अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित स्पंज एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने कोस्टा रिका को 12 टन फोर्टिफाइड राइस कर्नेल (एफआरके) की पहली खेप का निर्यात किया गया है।

एपीडा के अध्यक्ष अभिषेक देव ने वर्चुअल फ्लैग-ऑफ के जरिए इस उपलब्धि को हासिल करने में शामिल निर्यातकों और हितधारकों को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि भारत से फोर्टिफाइड चावल का निर्यात न केवल देश के कृषि-निर्यात पोर्टफोलियो को मज़बूत करता है, बल्कि विज्ञान-आधारित और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त खाद्य समाधानों के माध्यम से कुपोषण को दूर करने की हमारी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करता है।

अभिषेक देव ने फोर्टिफाइड और मूल्यवर्धित खाद्य उत्पादों के लिए बाजारों के विस्तार में निर्यातकों को एपीडा के निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया। उन्‍होंने कहा कि ये पहल प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के दूरदर्शी कार्यक्रम, कुपोषण मुक्त भारत के अनुरूप है, जिसे पोषण अभियान के तहत क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) पूरे देश में फोर्टिफाइड चावल वितरित कर रहा है। देव ने कहा कि फोर्टिफाइड राइस कर्नेल का निर्यात भारत के घरेलू पोषण मिशन को वैश्विक पहुंच के साथ एकीकृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

छत्तीसगढ़ चावल निर्यातक संघ (टीआरईए-सीजी) के अध्यक्ष मुकेश जैन ने खेप की सुविधा के लिए एपीडा द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि आने वाले दिनों में नए गंतव्यों को एफआरके के निर्यात की योजना बनाई जा रही है। जैन ने छत्तीसगढ़ से कृषि निर्यात बढ़ाने में एपीडा के निरंतर सहयोग की भी अपेक्षा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags