बर्लिन, 04 नवम्बर (हि.स.)। जर्मनी ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ जारी युद्ध में समर्थन देने के लिए सैन्य सहायता में 3 अरब यूरो की अतिरिक्त वृद्धि करने की घोषणा की है। इससे 2026 के लिए जर्मनी की कुल सैन्य सहायता लगभग 11.5 अरब यूरो हो जाएगी। यह जानकारी देश के वित्त मंत्रालय ने दी है, जिसकी पुष्टि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के जरिए हुई।
मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, वित्त मंत्री लार्स क्लिंगबील 2026 के लिए संसदीय बजट प्रक्रिया में यूक्रेन के समर्थन हेतु अतिरिक्त 3 अरब यूरो का प्रस्ताव पेश करेंगे।
इस अतिरिक्त सहायता में तोपखाना (आर्टिलरी), ड्रोन, बख्तरबंद वाहन और दो पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम्स के प्रतिस्थापन जैसी महत्वपूर्ण सैन्य सामग्रियां शामिल होंगी।
जर्मनी पहले से ही यूक्रेन को यूरोप के सबसे बड़े सैन्य दाताओं में से एक है। इस नई घोषणा के साथ, बर्लिन ने यह संकेत दिया है कि वह यूक्रेन को दीर्घकालिक सैन्य समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि रूस के खिलाफ उसकी रक्षा क्षमता को मजबूत किया जा सके।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय