वॉशिंगटन, 04 नवम्बर (हि.स.)। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर माइक जॉनसन ने मंगलवार को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत अमेरिका के दिवंगत पूर्व उपराष्ट्रपति डिक चेनी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की। उन्होंने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, डिक चेनी ने उपराष्ट्रपति, रक्षा सचिव और वायोमिंग से सांसद के रूप में सेवा दी। वह अमेरिकी इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति के सबसे कम उम्र के चीफ ऑफ स्टाफ भी रहे। उनके योगदान को सम्मानित करना हमारा कर्तव्य है, और हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।”
इसके बाद ट्रंप प्रशासन की श्रम सचिव लॉरी चावेज-डेरीमर ने शटडाउन पर बात करते हुए डेमोक्रेट्स पर राजनीतिक खेल खेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मैं डेमोक्रेट्स से आग्रह करती हूं कि वे आएं, अपना काम करें और सरकार को दोबारा खोलें। 35 दिन बहुत ज्यादा हैं - अमेरिकी जनता अब और इंतजार नहीं कर सकती।”
जॉनसन ने कहा – हम मध्यमार्गी डेमोक्रेट्स से उम्मीद कर रहे हैं
स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि रिपब्लिकन अब सीनेट में मौजूद मध्यमार्गी डेमोक्रेट्स से सीधे अपील कर रहे हैं ताकि वे देश को इस संकट से निकालने में मदद करें। उन्होंने कहा, “हमें नहीं लगता कि चक शूमर या हकीम जेफ्रीज सरकार को दोबारा खोलने के लिए वोट करेंगे। इसलिए हम उन कुछ डेमोक्रेट्स से उम्मीद कर रहे हैं, जिनके अंदर अब भी देश के हित के लिए निर्णय लेने की भावना बाकी है।”
बेरोजगारी बीमा को लेकर चिंता
श्रम सचिव लॉरी चावेज-डेरीमर ने कहा कि जैसे-जैसे शटडाउन लंबा खिंचता जा रहा है, अब बेरोजगारी बीमा पर भी खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा, “अमेरिकी कामगारों को यह जानने का अधिकार है कि उनका अगला वेतन कब मिलेगा। अमेरिकी अर्थव्यवस्था को अपने श्रमिकों की जरूरत है।”
यह शटडाउन अब अमेरिका के इतिहास में सबसे लंबे शटडाउन के रूप में दर्ज होने जा रहा है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच बजट और आव्रजन नीतियों को लेकर गतिरोध के कारण सरकारी सेवाएं ठप हैं, जिससे लाखों सरकारी कर्मचारी वेतन के बिना काम करने को मजबूर हैं या घर पर बैठे हैं।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय