
गुवाहाटी, 04 नवम्बर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मुरली वादक दीपक शर्मा का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह चेन्नई से विशेष विमान द्वारा गुवाहाटी लाया गया। जटिल बीमारी से जूझ रहे दीपक शर्मा (57 वर्षीय) का 3 नवम्बर की सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था।
गुवाहटी पहुंचने पर दीपक शर्मा का शव सबसे पहलेे अंबिकागिरी नगर स्थित निवास स्थान पर ले जाया गया, जहां परिवारजन और निकट संबंधियों ने धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे तक अंबिकागिरी नगर के सेउज संघ में आम लोगों के दर्शन के लिए रखा गया है। शाम में राजकीय सम्मान के साथ नवग्रह श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश