प्रधानमंत्री करेंगे गुवाहाटी एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन, ₹10,601 करोड़ के नामरूप फर्टिलाइज़र प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला

युगवार्ता    04-Nov-2025
Total Views |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करते हुए असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।


गुवाहाटी, 04 नवम्बर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की और राज्य के दो बड़े विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए उन्हें आमंत्रित किया।

करीब 20 मिनट चली इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बरदल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एलजीबीआई) के नए टर्मिनल भवन राष्ट्र को समर्पण करने और ₹10,601 करोड़ की लागत से बनने वाले नामरूप अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखने का आग्रह किया।

एलजीबीआई एयरपोर्ट का नया टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और इसके शुरू होने से पूर्वोत्तर क्षेत्र की कनेक्टिविटी में बड़ी बढ़ोतरी होगी। यह टर्मिनल हर साल 1.3 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा, जिससे क्षेत्र में वायु यातायात का दबाव काफी कम होगा।

नामरूप अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स के निर्माण से पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को उर्वरक की स्थायी आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे कृषि क्षेत्र को बड़ी मजबूती मिलेगी।

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने इस आमंत्रण को स्वीकार किया है। हम उनके असम आगमन की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।”

बाद में मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श से भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

हमने उन्हें असम के लोगों को समर्पित दो परिवर्तनकारी परियोजनाओं के लिए आमंत्रित किया है- पहली, गुवाहाटी एयरपोर्ट का नया अत्याधुनिक टर्मिनल जो शहर को एक प्रमुख एविएशन हब में बदल देगा और 1.3 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।

दूसरी, ₹10,601 करोड़ की लागत से नामरूप में बनने वाला ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स, जो पूरे पूर्वोत्तर को उर्वरक आपूर्ति में आत्मनिर्भर बनाएगा।”

प्रधानमंत्री का यह प्रस्तावित असम दौरा राज्य के औद्योगिक और अवसंरचनात्मक विकास में एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Tags