(अपडेट) छत्तीसगढ़ रेल हादसे में छह यात्रियों की मौत

युगवार्ता    04-Nov-2025
Total Views |
कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में जोरदार टक्कर


- बिलासपुर-कटनी सेक्शन पर कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में जोरदार टक्कर- मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि

बिलासपुर/रायपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम लगभग बिलासपुर-कटनी सेक्शन पर कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई। रेलवे प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर इस हादसे में छह यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। 5 यात्री गंभीर रुप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है तथा उनके उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

रेलवे प्रशासन ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।

हादसे के कारण ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे रूट पर परिचालन ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने मेडिकल यूनिट और राहत दल मौके पर भेजे हैं। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

जनसंपर्क अधिकारी विपुल विलासराव ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार बिलासपुर स्टेशन के पास लगभग 16:00 बजे मेमू ट्रेन गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन (68733) मालगाड़ी से टकरा गई। इसमें प्रभावित लोगों के इलाज लिए रेलवे ने सभी संसाधन उपलब्ध करा दिए हैं और सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह हादसा गतोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर बिलासपुर स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर दूर हुई है। ट्रेन गेवरा से बिलासपुर जा रही थी। मालगाड़ी बिलासपुर से आ रही थी। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक लाल खदान के पास दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई, जिससे उनकी टक्कर हो गई।

जनसंपर्क अधिकारी विपुल ने बताया कि रेलवे ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है और मेडिकल यूनिट भेजी गई हैं। यात्रियों के लिए सभी तरह की जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और बिलासपुर के मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं ।हादसे के बाद रूट पर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से ठप्प हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर रेलवे प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। बचाव कार्य के लिए कई क्रेन और एम्बुलेंस लगाई गई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया है। घायलों को बिलासपुर सिम्स अस्पताल और रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। देर रात तक राहत-बचाव अभियान जारी था। हादसे के बाद बिलासपुर-कोरबा रेलमार्ग पूरी तरह से ठप्प हो गया है। रेलवे ने कई ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट कर दिया है।

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद आसपास का इलाका मानो युद्धक्षेत्र में बदल गया। डिब्बों से धुआं उठ रहा था और घायल यात्री चीखते-चिल्लाते मदद मांग रहे थे। कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर राहत कार्य शुरू किया।

यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर— बिलासपुर – 7777857335, 7869953330 • चांपा – 8085956528 • रायगढ़ – 9752485600 • पेंड्रा रोड – 8294730162 • कोरबा – 7869953330 • उसलापुर - 7777857338 नंबर जारी किए गए हैं। यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेल प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए हैं और समुचित राहत, बचाव एवं सहायता सुनिश्चित कर रहा है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Tags