राजपुताना स्टेनलेस, स्काईवेज एयर सर्विसेज और जर्मन ग्रीन स्टील एंड पावर के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

युगवार्ता    04-Nov-2025
Total Views |
आईपीओ के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 04 नवंबर (हि.स)। शेयर बाजार में 3 नई कंपनियां दस्‍तक देने वाली है। पूंजी बाजार नियामक, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने राजपुताना स्टेनलेस सहित तीन कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंजूरी दी है। इन कंपनियों में राजपुताना स्टेनलेस, स्काईवेज एयर सर्विसेज और जर्मन ग्रीन स्टील एंड पावर शामिल है।

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने इन कंपनियों के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) पर अपनी ऑब्जर्वेशन जारी कर दी है। ये कंपनियां अब अगले एक साल के भीतर अपना आईपीओ ला सकती हैं। वहीं, जिन कंपनियों ने कॉन्फिडेंशियल रूट से आईपीओ दाखिल किया है, उन्हें आईपीओ लॉन्च करने के लिए 18 महीने का वक्‍त मिलेगा।

राजपुताना स्टेनलेस

गुजरात स्थित राजपुताना स्टेनलेस ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) जून में दोबारा दाखिल किया था। ये कंपनी कुल 2.09 करोड़ शेयरों का आईपीओ लाएगी, जिसमें 1.46 करोड़ फ्रेश शेयर और 62.5 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि वह अपने आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल नया प्लांट लगाने और कर्ज घटाने में करेगी।

1991 में स्थापित राजपुताना स्टेनलेस कंपनी, आरएसएल ब्रांड नाम के तहत बिलेट, फोर्जिंग इनगॉट, रोल्ड ब्लैक बार, रोल्ड ब्राइट बार, फ्लैट और पट्टी और अन्य सहायक उत्पादों सहित लंबे और सपाट स्टेनलेस स्टील उत्पादों के निर्माण में लगी हुई है। ये कंपनी 80 से ज्‍यादा विभिन्न ग्रेड के स्टेनलेस स्टील में अपने उत्पाद पेश करती है, जो विविध तकनीकी और अनुप्रयोग-विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने की इसकी क्षमता को दर्शाता है।

स्काईवेज एयर सर्विसेज

नई दिल्ली स्थित एयर फ्रेट और लॉजिस्टिक्स कंपनी स्काईवेज एयर सर्विसेज ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार निरयामक सेबी के समक्ष 30 जून को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया था।

स्काईवेज एयर सर्विसेज के 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले इस आईपीओ में 3,29,17,700 शेयरों तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 1.33 करोड़ शेयर प्रमोटर्स द्वारा बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में बेचे जाएंगे।

1984 में निगमित, स्काईवेज़ एयर सर्विसेज देश के एयरफ्रेट फॉरवर्डिंग और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में एक अग्रणी भागीदार है। ये कंपनी भारत से दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा एयर कार्गो खेपों का संचालन करती है। यह घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में अपने ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हवाई माल अग्रेषण, समुद्री माल अग्रेषण, ट्रकिंग, वेयरहाउसिंग, कस्टम ब्रोकिंग, प्रौद्योगिकी-संचालित एक्सप्रेस कार्गो और पार्सल डिलीवरी और मूल्यवर्धित सेवाओं (वीएएस) की एक विस्तृत श्रृंखला सहित सेवाओं का एक व्यापक समूह प्रदान करने में सक्रिय रूप से संलग्न है।

जर्मन ग्रीन स्टील एंड पावर

अहमदाबाद स्थित जर्मन ग्रीन स्टील एंड पावर कंपनी ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने हेतु पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) जून 2024 में दाखिल किया था।

जर्मन ग्रीन स्टील एंड पावर के 10 रुपये अंकित मूल्य वाले इस आईपीओ में 450 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रमोटर्स समूह 20 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाएंगे।

उल्‍लेखनीय है कि 2008 में निगमित, जर्मन ग्रीन स्टील एंड पावर, एक ऊर्ध्वाधर रूप से एकीकृत लोहा और इस्पात निर्माता है जो मुख्य रूप से पश्चिमी क्षेत्र में कार्यरत है और गुजरात में इसकी मजबूत उपस्थिति है, जिसका मुख्य ध्यान टीएमएक्स बार्स पर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags