सुप्रसिद्ध गायिका स्वाति मिश्रा बनेगी डेहरी की बहू पीएम ने दी बधाई

युगवार्ता    04-Nov-2025
Total Views |
सुप्रसिद्ध गायिका स्वाति मिश्रा


डेहरी आन सोन, 4 नवंबर (हि.स.)।

सुप्रसिद्ध गायिका बिहार की बेटी स्वाति मिश्रा डेहरी के गांधी नगर निवासी मोहित संग आगामी 29 नवम्बर को वैवाहिक बन्धन से बंधेगे।

मेरे झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे ,राम आएंगे। राम आएंगे राम आएंगे जैसे गीतों से विश्वस्तर पर चर्चा हुई थी। घर घर में इस गीत को सुना गया था। राममंदिर के उद्घाटन के समय स्वाति के इस गीत का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कायल हुए थे। अबतक इस गीत को 44 मिलियन से अधिक बार देखा और सुना गया है।

लोकप्रियता के बाद, उन्हें राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया था, जहाँ उन्होंने मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे भजन भी गाया था।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वाती के शादी को ले बधाई और शुभकामना दी थी। उन्होंने स्वाति के माता मीरा देवी व पिता राजेश कुमार को भेजे पत्र में कहा है कि निमन्त्रण पाकर प्रशन्नता व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि शुभ लग्न की बेला जीवन में खुशियों की सौगात लाए। विश्वास और मित्रता की डोर से दोनों सदैव बंधे रहे। रिश्ते में स्नेह रहे। बेहतर ताल मेल से जीवन आगे बढ़े और समय के साथ संबंध और अधिक गहरा और मजबूत बनाने की कमाना भी की है।

रोहतास जिले में डेहरी के मोहित की प्राम्भिक पढ़ाई यहां के डीएवी स्कूल से हुई। लकड़ी व्यवसाय से जुड़े इनके पिता चितरंजन चौधरी की इच्छा पुत्र मोहित को इंजीनियर बनाने की थी। उसे कोचिंग के लिए कोटा भेजा। लेकिन इनका लगाव गीत संगीत में बढ़ने लगा था। वे स्नातक की डिग्री वाराणसी में ली। 2021 में मुम्बई को रुख किया। वही उनकी मुलाकात स्वाति मिश्रा से हुई। उसने 2021 में मोहित म्यूजिक के नाम से स्टूडियो खोला। गाने का दौर शुरू हुआ। अब तक चार सौ से अधिक गाने दोनो ने मिलकर गए हैं।

मोहित ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में बताया कि स्वाति इंडियन आइडल रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने एमोरी यूनिवर्सिटी से पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री और बायोलॉजी में बैचलर्स डिग्री भी हांसिल की है।

स्वाति छपरा जिले के माला गांव की रहने वाली है। स्कूल की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान की है और ग्रेजुएशन बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी वाराणसी से किया है। इनके पिता झारखण्ड के बोकारो में कार्यरत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा

Tags