एसबीआई का दूसरी तिमाही में मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 20160 करोड़ रुपये

युगवार्ता    04-Nov-2025
Total Views |
स्‍टेट बैंक के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 04 नवंबर (हि.स)। देश एवं सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने (एसबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 30 सितंबर के समाप्‍त जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 20,160 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 18,331 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

स्‍टेट बैंक ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 1,29,141 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,34,979 करोड़ रुपये हो गई। इस अवधि में अर्जित ब्याज बढ़कर 1,19,654 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,13,871 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ है। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 30 सितंबर, 2025 तक सकल अग्रिमों के 1.73 फीसदी तक घट गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 2.13 फीसदी रही थी। इसी प्रकार बैंक के शुद्ध एनपीए या खराब ऋण भी अग्रिमों के 0.42 फीसदी पर आ गए हैं, जो एक साल पहले इसी अवधि में 0.53 फीसदी थे।

एसबीआई समूह का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सात फीसदी बढ़कर 21,137 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 19,743 करोड़ रुपये रहा था। इसके अलावा स्‍टेट बैंक समूह की कुल आय दूसरी तिमाही में बढ़कर 1,75,898 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ये 1,63,802 करोड़ रुपये रही थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags