
नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स)। बजट एयरलाइंस कपनी स्पाइसजेट ने अनुभवी विमानन पेशेवर एवं इंडिगो के पूर्व मुख्य रणनीति एवं राजस्व अधिकारी संजय कुमार को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।
स्पाइसजेट ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि रणनीतिक विकास, परिवर्तन और विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए संजय कुमार को 3 नवंबर से कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। कुमार कार्यकारी निदेशक के रूप में अपनी भूमिका में एयरलाइंस की रणनीतिक पहलों का नेतृत्व करेंगे। वह सीधे विमान कंपनी स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह के अधीन काम करेंगे।
कंपनी ने बताया कि सोमवार को कार्यभार संभालने वाले कुमार सीधे स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह को रिपोर्ट करेंगे। संजय कुमान ने इंडिगो में 12 वर्षों तक मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी और तीन वर्षों तक मुख्य रणनीति एवं राजस्व अधिकारी के रूप में कार्य किया। इसके अलावा वह एक वर्ष से अधिक समय तक एयरएशिया इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी भी रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर