उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन आज कोयंबटूर में, मंदिर दीप प्रज्वलन समारोह में शामिल होंगे

युगवार्ता    04-Nov-2025
Total Views |
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन


कोयम्बटूर, 4 नवंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन मंगलवार शाम करीब 06 बजे कोयंबटूर पहुँच रहे हैं। वे यहां ओन्निपलयम के पास बिल्लिची स्थित एल्लई करप्परयन मंदिर में विशेष पूजा (थिरुविलक्कु पूजा) समारोह में भाग लेंगे।

उपराष्ट्रपति भारतीय वायु सेना के एयरबस से शाम 5:55 बजे कोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। इसके बाद वे कोयंबटूर के निकट ब्लिची स्थित एल्लई करुप्परयण मंदिर में आयोजित थिरुविलक्कु पूजा में हिस्सा लेने के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे। समारोह के समापन के बाद उपराष्ट्रपति हवाई अड्डे लौटेंगे और शाम करीब 7:35 बजे कोयंबटूर से प्रस्थान करेंगे।

उपराष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। ओन्नीपलायम स्थित करुप्परायण मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र, पेरियानायक्कनपलायम, कोविलपलायम क्षेत्र और अति विशिष्ट अतिथियों द्वारा उपयोग की जाने वाली सड़कों को रेड ज़ोन घोषित कर दिया गया है।

कोयंबटूर के जिला कलेक्टर पवन कुमार ने आज रात 8 बजे तक उपरोक्त क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Tags