'द राजा साब' के मेकर्स का बड़ा ऐलान, अब 9 जनवरी 2026 को होगी रिलीज

युगवार्ता    04-Nov-2025
Total Views |
प्रभास - फोटो सोर्स एक्स


रिबेल स्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित और भारत की सबसे बड़ी हॉरर-फैंटेसी फिल्म 'द राजा साब' को लेकर देरी की चर्चाएं पिछले कुछ दिनों से जोरों पर थीं, लेकिन अब मेकर्स ने इन सभी अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है।

पीपल मीडिया फैक्टरी, जो इस हाई-प्रोफाइल फिल्म का निर्माण कर रही है, उसने आधिकारिक रूप से साफ कर दिया है कि रिलीज़ डेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। फिल्म तय तारीख 9 जनवरी 2026 को ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म के निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने टीम की ओर से बयान जारी करते हुए कहा, रिबेल स्टार प्रभास की मेगा फिल्म 'द राजा साब' को लेकर जो खबरें फैलाई जा रही हैं कि इसकी रिलीज़ संक्रांति 2026 से आगे बढ़ाई जा रही है, वे पूरी तरह गलत हैं। फिल्म 9 जनवरी 2026 को विश्वभर में रिलीज़ होगी, जैसा पहले ही आधिकारिक रूप से घोषित किया गया था। पोस्ट-प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है और हर तकनीकी पहलू को बेहतरीन तरीके से पूरा किया जा रहा है।

मारुति के निर्देशन और लेखन में बनी 'द राजा साब' में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, ऋद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। शानदार विजुअल्स, हॉरर और फैंटेसी के अनोखे मिश्रण के साथ 'द राजा साब' 2026 की सबसे बड़ी सिनेमाई पेशकशों में से एक साबित होने वाली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags