हितेन तेजवानी स्टारर फिल्म 'मानो या ना मानो' का ट्रेलर रिलीज

युगवार्ता    04-Nov-2025
Total Views |
हितेन तेजवानी - फोटो सोर्स एक्स


बाॅलीवुड अभिनेता हितेन तेजवानी, राजीव ठाकुर और शिखा मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'मानो या ना मानो' एनीथिंग इज पॉसिबल का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर ने दर्शकों के बीच रहस्य और सस्पेंस का माहौल बना दिया है। कहानी की अनोखी अवधारणा और रहस्यमयी संवादों ने जिज्ञासा को और बढ़ा दिया है। अब दर्शक बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतज़ार कर रहे हैं।

'मानो या ना मानो' हॉलीवुड की चर्चित कल्ट क्लासिक फिल्म 'द मैन फ्रॉम अर्थ' का आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसे मशहूर साइंस फिक्शन लेखक जेरोम बिक्सबी ने लिखा था। खास बात यह है कि पूरी फिल्म को एक ही लोकेशन पर शूट किया गया है, जिससे कहानी और भी अधिक संकेंद्रित और प्रभावशाली बन जाती है। फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी पेश करती है जो अपने दोस्तों को यह चौंकाने वाला सच बताता है कि वह पिछले 14 हजार सालों से ज़िंदा है और 40 साल की उम्र के बाद कभी बूढ़ा नहीं हुआ। यह रहस्य सुनकर दोस्तों के बीच उठने वाली चर्चाएं और बहसें कहानी को बेहद दिलचस्प बनाती हैं।

फिल्म के बारे में अभिनेता हितेन तेजवानी ने कहा, मानो या ना मानो' मेरे लिए बहुत खास फिल्म है। यह कहानी इंसान के जीवन, समय और अमरता को लेकर नए सवाल उठाती है। यह एक ऐसा अनुभव है जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगा। मुझे खुशी है कि यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से दर्शकों तक आसानी से पहुंचने वाली है।

वहीं, लेखक और निर्देशक योगेश पगारे ने फिल्म को लेकर कहा, यह फिल्म रहस्य, भावनाओं और विचारों का एक अनोखा मिश्रण है। कहानी की जड़ें बहुत गहरी हैं, और इसे एक ही लोकेशन पर शूट करना हमारे लिए एक बड़ा चैलेंज था। दर्शकों की रुचि बनाए रखना और फिल्म को विजुअली आकर्षक बनाना हमारी टीम के लिए एक रोमांचक सफर रहा।

फिल्म का प्रीमियर 7 नवंबर 2025 को साय फ़ाय इंडियन फिल्म्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर, केवल मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर किया जाएगा।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags