क्रिस्टियानो रोनाल्डो जल्द ही लेंगे संन्यास, कहा– मैं अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर

युगवार्ता    05-Nov-2025
Total Views |
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो


नई दिल्ली, 5 नवंबर (हि.स.)। पुर्तगाल और अल नास्र के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खुलासा किया है कि वे जल्द ही फुटबॉल से संन्यास लेने की तैयारी में हैं। 40 वर्षीय रोनाल्डो ने कहा कि उनका शानदार करियर अपने अंतिम पड़ाव पर है और जब वह इस खेल को अलविदा कहेंगे, तो यह बेहद भावुक क्षण होगा।

रोनाल्डो ने पीयर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड को दिए इंटरव्यू में अपने रिटायरमेंट और भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बात की।

उन्होंने कहा, “जल्द ही... लेकिन मैं तैयार रहूंगा। यह कठिन होगा, हां, मैं शायद रो भी दूं। मैं एक भावुक इंसान हूं। लेकिन मैंने 25-26 साल की उम्र से ही अपने भविष्य की तैयारी शुरू कर दी थी, इसलिए मुझे विश्वास है कि मैं इसे संभाल पाऊंगा।”

दुनिया के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल रोनाल्डो ने अब तक अपने करियर में 952 गोल दागे हैं। उन्होंने कहा कि फुटबॉल के बाद का जीवन वे अपने परिवार और निजी रुचियों को समर्पित करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “फुटबॉल में गोल करने का जो एड्रेनालिन होता है, उसकी बराबरी कुछ नहीं कर सकता। लेकिन हर चीज़ की एक शुरुआत होती है और एक अंत भी। अब मैं अपने परिवार और बच्चों के साथ अधिक समय बिताना चाहता हूं। मैं क्रिस्टियानो जूनियर के साथ रहना चाहता हूं क्योंकि वह अब उस उम्र में है जहां बच्चे कई बार गलतियां करते हैं। माटेओ को भी फुटबॉल बहुत पसंद है।”

रोनाल्डो ने यह भी बताया कि वे अब अपने दोस्तों के साथ पैडल खेल का आनंद ले रहे हैं।

रोनाल्डो ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत स्पोर्टिंग लिस्बन से की थी। इसके बाद उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और जुवेंटस जैसी दिग्गज क्लबों के लिए खेला।

मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ उन्होंने तीन प्रीमियर लीग खिताब और एक चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती, जबकि रियल मैड्रिड के साथ दो ला लीगा और चार चैंपियंस लीग खिताब उनके नाम रहे।

2022 में यूनाइटेड छोड़ने के बाद वे सऊदी अरब के क्लब अल नास्र से जुड़े। हालांकि, वे अब भी मैनचेस्टर यूनाइटेड के परिणामों पर नज़र रखते हैं, क्योंकि उनके पूर्व पुर्तगाली साथी रुबेन अमोरीम अब क्लब के मैनेजर हैं।

रोनाल्डो ने यूनाइटेड के मौजूदा हालात पर कहा, “वह (अमोरीम) अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं, लेकिन कोई चमत्कार नहीं कर सकता। टीम में प्रतिभा है, पर कुछ खिलाड़ियों को समझना होगा कि मैनचेस्टर यूनाइटेड क्या है। यह क्लब अब भी मेरे दिल में है, लेकिन सच्चाई यह है कि वे सही राह पर नहीं हैं। बदलाव की ज़रूरत है — सिर्फ कोच या खिलाड़ियों में नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम में।”

फुटबॉल इतिहास के पांच बार के बैलन डी'ऑर विजेता रोनाल्डो ने संकेत दिया है कि जब भी वे रिटायर होंगे, यह खेल जगत के लिए एक युग का अंत होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags