डॉ. मंगलम स्वामीनाथन फाउंडेशन ने घोषित किए ‘8वें राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार 2025’

युगवार्ता    05-Nov-2025
Total Views |
डॉ. मंगलम स्वामीनाथन फाउंडेशन


नई दिल्ली, 5 नवंबर (हि.स.)। डॉ. मंगलम स्वामीनाथन फाउंडेशन ने बुधवार को ‘8वें राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार 2025’ के विजेताओं की घोषणा की।

यह पुरस्कार देश के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित करने के लिए हर साल दिया जाता है। हर पुरस्कार के साथ एक लाख रुपये की राशि, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

इस वर्ष पत्रकारिता में उत्कृष्टता का सम्मान द इंडियन एक्सप्रेस के डिप्टी एडिटर लिज मैथ्यू को मिला है। उन्हें राजनीतिक रिपोर्टिंग, निष्पक्ष दृष्टिकोण और सशक्त साक्षात्कार शैली के लिए चुना गया। विज्ञान रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता पुरस्कार पीटीआई की चीफ कॉरेस्पॉन्डेंट उज्मी अथर को पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और विज्ञान-प्रौद्योगिकी पर प्रभावशाली रिपोर्टिंग के लिए दिया गया है। कला और संस्कृति श्रेणी में सागरी छाबड़ा, लेखिका और फिल्म निर्देशक को स्वतंत्रता संग्राम के अनदेखे अध्यायों और नायकों पर शोधपरक कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। विज्ञान रिपोर्टिंग श्रेणी में विशेष पुरस्कार केरल में मातृभूमि न्यूज के एसोसिएट एडिटर बीजू पंकज को पर्यावरण संरक्षण और वनों की हानि पर प्रभावशाली डॉक्यूमेंट्री कार्यों के लिए मिलेगा।

चिकित्सा क्षेत्र में अनियमितताओं को उजागर करने के लिए केरल कौमुदी के चीफ न्यूज एडिटर वीएस राजेश को पुरस्कार मिलेगा। उनकी खोजी रिपोर्ट ने अस्पतालों और स्टेंट आपूर्तिकर्ताओं के गठजोड़ को उजागर किया, जिसके बाद केंद्र सरकार ने स्टेंट की कीमतों में कमी की थी।

सामाजिक सेवा के ‘श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी सेवा सम्मान’ को आर्ष विद्या समाजम के संस्थापक आचार्य के.आर. मनोज और दिव्य प्रेम सेवा मिशनके अध्यक्ष आशीष गौतम को सम्मानित किया जाएगा। प्रवासी भारतीय उत्कृष्टता सम्मान बहरीन और सऊदी अरब में अमाद ग्रुप के चेयरमैन पम्बावासन नायर, को उनके परोपकारी कार्यों और वंचितों की सहायता के लिए दिया जाएगा।

फाउंडेशन के अध्यक्ष और प्रबंध न्यासी आर. बालाशंकर ने बताया कि इस वर्ष देशभर से एक हजार से अधिक प्रविष्टियां मिलीं, जिनमें से विशेषज्ञ समिति ने विजेताओं का चयन किया। पुरस्कार समारोह 29 नवम्बर, 2025 को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, संसद मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags