फारबिसगंज में पीएम की सभा को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह, तैयारी को दिया जा रहा अंतिम रूप

युगवार्ता    05-Nov-2025
Total Views |
अररिया फोटो:सभा स्थल


अररिया फोटो:सीटिंग अरेंजमेंट


अररिया फोटो:सभा स्थल पर कार्यकर्ता


अररिया, 05 नवम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज हवाई अड्डा को मैदान में गुरुवार कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के नेता भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बनाई गई रणनीति के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई है। हवाई अड्डा के मैदान में सभा स्थल पर मंच सज्जा और तैयारी को अंतिम रूप देने में कार्यकर्ता लगे हुए हैं।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की चुनावी सभा को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। एसपीजी की टीम सहित बिहार पुलिस की अलग अलग जिलों से आई टीम सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी है। भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हर आने जाने वालों की बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों के द्वारा पहचान पत्र देखने और समानों की तलाशी लेने के बाद ही आने जाने दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी हवाई अड्डा मैदान में जोर शोर से की जा रही है। सभा स्थल तक पहुंचने वाले मार्ग को दुरुस्त किया गया है। सभा स्थल पर जमीन समतलीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टोली सभा स्थल पर कैंप कर सारा काम करवा रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा के प्रदेश और दूसरे प्रदेश के नेता बार बार कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारी का जायजा लेने के साथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संवाद स्थापित करने के साथ दिए गए दायित्व का निर्वहन करने को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

पुलिस प्रशासन के साथ ही एनडीए के कार्यकर्ता यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, पार्किंग स्थल, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सीय सुविधा, साफ सफाई और सीटिंग अरेंजमेंट की समुचित व्यवस्था में लगे हैं।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।एसपीजी टीम मोर्चा संभाल रखी है। एसपीजी के आईजी,एसपी समेत अधिकारी कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की खुद से मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

कार्यक्रम स्थल बहु सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में रहेगा।सुरक्षा व्यवस्था को चार भागों में बांटा गया है।पहले घेरे में एसपीजी के कमांडो रहेंगे।जिसमे केवल अधिकृत अधिकारी,सुरक्षाकर्मी और पीएम के निजी स्टाफ को प्रवेश की अनुमति रहेगी। दूसरा घेरा राज्य पुलिस और जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में रहेगा,जो मंच के आसपास की निगरानी करेंगे। तीसरे घेरे में बिहार पुलिस के विशेष दस्ते, बिहार मिलिट्री पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे।अंतिम घेरे में बिहार पुलिस के बलों की तैनाती रहेगी।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जिले के छह विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे एनडीए प्रत्याशी के साथ कोशी और पूर्णिया प्रमंडल के एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Tags