शेयर बाजार में गुरुपूरब की छुट्टी, एमसीएक्स में शाम के सत्र में होगा कारोबार

युगवार्ता    05-Nov-2025
Total Views |
शेयर बाजार में गुरुपूरब की छुट्टी


नई दिल्ली, 5 नवंबर (हि.स.)। गुरु नानक जयंती गुरपूरब के मौके पर घरेलू शेयर बाजार में आज छुट्टी है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों में ट्रेडिंग नहीं होगी। स्टॉक एक्सचेंज के हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के अलावा ये नवंबर महीने का इकलौता मार्केट हॉलिडे है।

गुरपुरब के मौके पर आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में भी छुट्टी है। हालांकि ये छुट्टी सिर्फ सुबह के सत्र के लिए ही है। यानी सुबह के सत्र में आज ट्रेडिंग नहीं होगी, लेकिन 5 बजे के बाद एमसीएक्स में शाम के सत्र की ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। जहां तक शेयर बाजार में ट्रेडिंग की बात है, तो गुरुवार 6 नवंबर से सामान्य कारोबार शुरू हो जाएगा।

स्टॉक एक्सचेंज की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार आज बीएसई में इक्विटी सेगमेंट और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट समेत एसएलबी सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, एनडीएस-आरएसटी, ट्राई पार्टी रेपो, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (ईजीआर) सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है। एनएसई में भी आज इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी।

आज की छुट्टी के अलावा अब इस कैलेंडर इयर में शेयर बाजार में शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के अलावा सिर्फ अगले महीने ही एक छुट्टी होगी। अगले महीने 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। उस दिन भी मार्केट के किसी भी सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Tags