एफटीए में डेयरी, एमएसएमई क्षेत्रों के हितों का लगातार ध्यान रख रहा है भारतः पीयूष गोयल

युगवार्ता    05-Nov-2025
Total Views |
भारत-न्यूजीलैंड व्यापार मंच को संबोधित करते पीयूष गोयल


भारत-न्यूजीलैंड व्यापार मंच को संबोधित करते पीयूष गोयल


- पीयूष गोयल और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने एक-दूसरे को गले लगाया

नई दिल्‍ली, 05 नवंबर (हि.स)। न्यूजीलैंड की चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर वेलिंगटन पहुंचे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को ऑकलैंड में भारत-न्यूजीलैंड व्यापार मंच को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत अपने मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) में डेयरी और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) जैसे संवेदनशील क्षेत्रों के हितों की लगातार सुरक्षा करता है।

उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों ने व्यापार समझौते में एक-दूसरे की संवेदनशीलता का सम्मान करने पर सहमति जताई है। भारत-न्यूजीलैंड व्यापार मंच पर मेरे समकक्ष टॉड मैक्ले के साथ बातचीत बहुत अच्छी रही। गोयल ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच प्रस्तावित एफटीए पर जारी वार्ता में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इस समय दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी चौथे दौर की बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत कभी भी डेयरी, किसानों और एमएसएमई के हितों से समझौता नहीं करता है। हम हमेशा इन संवेदनशील क्षेत्रों के हितों की सुरक्षा करते हैं।

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बहुत अच्छी बातचीत चल रही है। उन्‍होंने कहा कि लगातार बातचीत चल रही है। वाणिज्‍य मंत्री ने कहा कि कई संवेदनशील मुद्दे हैं, गंभीर मुद्दे हैं, स्वाभाविक है कि थोड़ा समय लगता है।वाणिज्‍य मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत ने अब तक किसी भी व्यापार समझौते में डेयरी या कृषि क्षेत्र में साझेदार देश को शुल्क रियायत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे मुद्दों को नहीं छूते हैं। हम एक-दूसरे की संवेदनशीलता का सम्मान करते हैं।

एफटीए वार्ता के अगले चरणों को लेकर पूछे गए सवाल पर वाणिज्य मंत्री ने कहा कि हो सकता है कि हमें बहुत अधिक चरणों की जरूरत न पड़े। इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति पहले ही हो चुकी है। व्यापार समझौते की दिशा में ठोस चर्चा चल रही है। न्‍यूजीलैंड की चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे गोयल ने कहा कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच रक्षा, कृषि, अंतरिक्ष, शिक्षा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग की बड़ी संभावनाएं हैं। हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि भारत कृषि प्रौद्योगिकी, खासकर डेयरी मशीनरी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसर देख सकता है।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और व्यापार मंत्री टॉड मैक्ले के साथ भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने आगे कहा कि भारत-न्यूजीलैंड साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण और एक निष्पक्ष एवं संतुलित मुक्त व्यापार समझौते से नए अवसर कैसे खुल सकते हैं और दोनों पक्षों के लोगों को कैसे लाभ पहुंच सकता है, इस बारे में बात की है। इसके साथ ही उन्‍होंने प्रवासी भारतीयों के उल्लेखनीय योगदान पर भी प्रकाश डाला, जो दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमारे भारतीय प्रतिनिधिमंडल और मेरा यहां बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दोनों देशों का मूल सिद्धांत ऐसे हैं कि अगर हम अपने आपसी संबंधों को बढ़ाते हैं, तो यह दोनों देशों के लिए फायदेमंद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags