ब्रासोव में भारत-रोमानिया ने व्यापार एवं निवेश बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

युगवार्ता    05-Nov-2025
Total Views |
भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते जितिन प्रसाद


भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते जितिन प्रसाद


भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते जितिन प्रसाद


- जितिन प्रसाद ने भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया

नई दिल्‍ली, 05 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को ब्रासोव में आयोजित भारत-रोमानिया व्यापार मंच में एक भारतीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्‍होंने दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई। इसके साथ ही एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक जितिन प्रसाद ने अपने संबोधन में भारत की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में स्थिति पर प्रकाश डाला और रोमानियाई उद्यमों को ‘मेक इन इंडिया’ और उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं के तहत भारत के गतिशील विनिर्माण और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

मंत्रालय ने कहा कि 'भारत में व्यापारिक अवसरों' पर दी गई प्रस्तुति में प्रमुख औद्योगिक गलियारों में हाल के नीतिगत सुधारों, व्यापार सुगमता उपायों और राज्य-स्तरीय प्रोत्साहनों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इस सत्र के दौरान समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। साथ ही भारतीय एवं रोमानियाई कंपनियों के बीच संयुक्त उपक्रमों और प्रौद्योगिकी सहयोग की संभावनाओं को तलाशने के लिए व्यवसायिक मेलमिलाप वार्ता आयोजित किए गए।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रासोव के वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (सीसीआईबीवी) ने बुखारेस्ट स्थित भारतीय दूतावास और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सहयोग से किया था। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय निवेश और औद्योगिक सहयोग का विस्तार करना था, जिसमें ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस, रक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, इंजीनियरिंग सेवाएं और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के व्यावसायिक लोगों को एक साथ एक मंच पर लाना था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags