मॉयल ने अक्टूबर में 1.60 लाख टन मैंगनीज अयस्क उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड

युगवार्ता    05-Nov-2025
Total Views |
मॉयल लिमिटेड के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


- कंपनी ने स्थापना के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन अक्टूबर में हासिल किया

नई दिल्‍ली, 05 नवंबर (हि.स)। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और अग्रणी मैंगनीज अयस्क उत्पादक मॉयल लिमिटेड ने अक्टूबर में 1.60 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन किया है। यह इसकी स्थापना के बाद से अबतक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन है।

इस्‍पात मंत्रालय के मुताबिक अक्टूबर में 1.60 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि (सीपीएलवाई) की तुलना में 9.1 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2025-26 के पहले सात महीनों के दौरान कंपनी ने 11.04 लाख टन का उत्पादन दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.5 फीसदी अधिक है। मंत्रालय के मुताबिक अन्वेषण पर अपना मजबूत ध्यान जारी रखते हुए मॉयल ने अप्रैल-अक्टूबर की अवधि के दौरान 57,275 मीटर की अपनी अबतक की सर्वोच्च अन्वेषण कोर ड्रिलिंग हासिल की है।

कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना ने कहा कि यह उत्साहजनक है कि पहले 7 महीनों के दौरान उत्पादन में वृद्धि का रुझान बरकरार रहा है। सक्सेना ने कहा कि मॉयल लिमिटेड की टीम चालू वर्ष में एक और प्रभावशाली प्रदर्शन दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags