
- विश्वस्तरीय ट्रैवल शो में ट्रैवल और टूर पार्टनर्स से मिला शानदार रिस्पॉन्स
भोपाल, 05 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी के नेतृत्व में 'अतुल्य भारत का हृदय' मध्य प्रदेश ने दुनिया के प्रभावशाली यात्रा और पर्यटन आयोजन, वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है। मध्य प्रदेश पैवेलियन का उद्घाटन यूनाइटेड किंगडम में भारत के उप उच्चायुक्त कार्तिक पांडे ने किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. इलैयाराजा टी और ट्रैवल और टूर ऑपरेटर मौजूद थे।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री लोधी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि डब्ल्यूटीएम वैश्विक पर्यटन उद्योग के पेशेवरों के लिए एक प्रमुख बी2बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) मंच है, जहाँ 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, टूर ऑपरेटर और नीति निर्माता पर्यटन के भविष्य को आकार देने के लिए जुटते हैं। यह यूनाइटेड किंगडम में लंदन में 4 नवंबर से 6 नवंबर तक एक्सेल लन्दन में आयोजित हो रहा है।
वैश्विक मंच पर मध्य प्रदेश पर्यटन की पहले दिन से ही दिखी धूम
मंत्री लोधी ने कहा कि वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट के पहले दिन मध्य प्रदेश पैवेलियन में जबरदस्त उत्साह देखा गया। राज्य का प्रतिनिधिमंडल, यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र के हितधारकों के साथ मिलकर, राज्य की समृद्ध विरासत, वन्य जीवन, आध्यात्मिकता और जीवंत संस्कृति का प्रदर्शन कर रहा है। दुनिया भर से आए ट्रैवल ट्रेड पार्टनर्स, टूर ऑपरेटर्स और मीडिया प्रतिनिधियों ने पैवेलियन का दौरा किया। यह दिन मध्य प्रदेश प्रतिनिधिमंडल और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के बीच इंटरैक्टिव चर्चाओं और भविष्य के सहयोग की संभावनाओं से भरा रहा। डब्ल्यूटीएम में यह भागीदारी राज्य के पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर