सुधाकंठ डॉ. भूपेन हजारिका की 14वीं पुण्यतिथि पर पूरे असम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम

युगवार्ता    05-Nov-2025
Total Views |
Dr. Bhupen Hazarika डॉ भूपेन हजारिका


गुवाहाटी, 05 नवम्बर (हि.स.)। असम सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की ओर से सुधाकंठ डॉ. भूपेन हजारिका की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राज्यभर में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम जालुकबाड़ी स्थित समन्वय क्षेत्र में आयोजित हो रहा है, जहां संगीत सम्राट को पुष्पांजलि अर्पित की जा रही है।

इसके साथ ही महानगर के लताशिल खेल मैदान में भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डॉ. हजारिका के लोकप्रिय गीतों का प्रस्तुतिकरण किया जा रहा है। विशेष रूप से उनका प्रसिद्ध गीत ‘मानुहे मानुहर बाबे' गाया जा रहा है।

गुवाहाटी के इन प्रमुख आयोजनों के समानांतर राज्य के सभी जिलों में जिला प्रशासन के सहयोग से स्मृति समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। बिलासीपारा, गोलकगंज, रंगिया, कलियाबर, रोहा, बिहाली, गहपुर, जोनाई, मार्घेरिटा, डिमौ, नाजिरा, तिताबर, बोकाखात, सिपाझार, दलगांव, डिमोरिया, ख्वांग, टिंगखांग और नाहरकटिया सहित कई उपजिलाओं में भी कार्यक्रम हो रहे हैं।

इन सभी आयोजनों में स्थानीय विधायक, नगरपालिकाओं के अध्यक्ष, जिला उपायुक्त तथा विभिन्न गणमान्य व्यक्तित्व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे और सुधाकंठ की अमर स्मृति को नमन करेंगे।

-------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Tags