उपराष्ट्रपति आज छत्तीसगढ़ में 'महतारी वंदन योजना' की 21वीं किश्त जारी करेंगे

युगवार्ता    05-Nov-2025
Total Views |
राज्यपाल रमेन डेका उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का माना विमानतल पर स्वागत करते


-69 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर होंगे 647.28 करोड़

रायपुर, 5 नवंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन आज बुधवार काे छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की लाभार्थी 69 लाख से अधिक महिलाओं को 21वीं किश्त के रूप में 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रुपये की राशि जारी करेंगे। मंगलवार देर रात उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के यहां पहुंचने पर स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर में राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण सिंह देव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन का स्वागत किया।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को प्रतिमाह 1000 की सहायता राशि दी जाती है। लाभार्थी महिलाओं को 20 किश्तों में अब तक कुल 13,024 करोड़ 40 लाख रुपये की सहायता राशि दी जा चुकी है। आज 21वीं किश्त की राशि 647.28 करोड़ रुपओ की राशि जारी होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 13,671 करोड़ 68 लाख रुपये हो जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Tags