'120 बहादुर' का ट्रेलर रिलीज, फरहान अख्तर बने मेजर शैतान सिंह

युगवार्ता    06-Nov-2025
Total Views |
फरहान अख्तर - फोटो सोर्स एक्स


बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर अपनी बहुप्रतीक्षित देशभक्ति फिल्म '120 बहादुर' के साथ फिर से बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और इसे देखकर दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए हैं। 2 मिनट 39 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में भारतीय सेना के 120 बहादुर जवानों की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध में अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की रक्षा की थी।

ट्रेलर में दिखा शौर्य और बलिदान का अद्भुत संगम

ट्रेलर की शुरुआत दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की गंभीर आवाज़ से होती है, जो भारत-चीन युद्ध के ऐतिहासिक संदर्भ को बताते हुए कहते हैं, कुछ लड़ाइयां सिर्फ सरहदों के लिए नहीं, बल्कि आत्मसम्मान के लिए लड़ी जाती हैं। इसके बाद दृश्य बदलते हैं और फरहान अख्तर अपने सैनिक साथियों के साथ दुर्गम बर्फीले इलाकों में दुश्मन का सामना करते दिखाई देते हैं। फरहान का किरदार, मेजर शैतान सिंह भाटी, निडर और दृढ़ संकल्पित सैनिक के रूप में उभरता है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद 120 वीरों के साथ हजारों चीनी सैनिकों का डटकर मुकाबला करता है।

निर्देशन और विजुअल्स ने बढ़ाया उत्साह

फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘रेजी’ घई ने किया है, जो इससे पहले एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में फरहान अख्तर के अलावा राशि खन्ना और एजाज खान भी अहम भूमिकाओं में हैं। राशि एक संवेदनशील किरदार में नजर आती हैं जो देश के जवानों के संघर्ष को भावनात्मक गहराई देती हैं। वहीं एजाज खान अपने सशक्त संवादों और तीव्र स्क्रीन प्रेज़ेंस से ध्यान खींचते हैं।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान निर्माताओं ने लिखा, एक सच्ची कहानी पर आधारित जिसने हमारे देश के इतिहास को आकार दिया, 120 बहादुर का ट्रेलर अब जारी हो गया है। फिल्म के निर्माता अमित चंद्रा हैं, जिन्होंने इसे बड़े पैमाने पर बनाया है ताकि दर्शक 1962 के युद्ध की वीरता को महसूस कर सकें। फिल्म '120 बहादुर' 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म सिर्फ एक युद्ध की कहानी नहीं, बल्कि उन सैनिकों की गाथा है जिन्होंने अदम्य साहस, त्याग और देशभक्ति की मिसाल पेश की। ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म दर्शकों को भावनात्मक रूप से झकझोरने के साथ-साथ गर्व से सिर ऊंचा करने पर मजबूर कर देगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags