बिहार विधानसभा चुनावः सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान

युगवार्ता    06-Nov-2025
Total Views |
मतदान के प्रतिशत की फोटो


पटना, 6 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। 121 सीटों पर गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अबतक के आंकड़ों के मुताबिक बेगूसराय में सर्वाधिक और पटना में सबसे कम मतदान हुआ।

सबसे अधिक 30.37 प्रतिशत मतदान बेगूसराय में हुआ है। उसी तरह मधेपुरा में 28.46%, सहरसा में 29.68%, दरभंगा में 26.07%, मुजफ्फरपुर में 29.66%, गोपालगंज में 30.04%, सीवान में 27.09%, सारण में 28.52%, वैशाली में 28.67%, समस्तीपुर में 27.92%, खगड़िया में 28.96%, मुंगेर में 26.68%, लखीसराय में 30.32%, शेखपुरा में 26.04%, नालंदा में 26.86%, पटना में 23.71%, भोजपुर में 26.76% तथा बक्सर में 28.02% मतदान दर्ज किया गया।

प्रथम चरण की वोटिंग के मध्य में महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान कराने के आरोप को चुनाव आयोग ने पूरी तरह निराधार और भ्रामक बताया है। बिहार चुनाव आयोग ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध बनाने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। ऐसे भ्रामक प्रचार का कोई आधार नहीं है।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आरोप लगाया था कि महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान कराया जा रहा। बीच-बीच में बिजली काट दी जा रही है। जानबूझ कर स्लो वोटिंग कराई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Tags