तीन दिवसीय इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट में मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम बनीं चैम्पियन

युगवार्ता    06-Nov-2025
Total Views |
तीन दिवसीय इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट में मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम बनीं चैम्पियन


मुरादाबाद, 07 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सातवीं अबुल हसन मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन समारोह जिसमें प्रतियोगिता का खिताब मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने जीता व स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण स्कूल के निदेशक सऊद आलम व प्रधानाचार्य शकील अहमद द्वारा किया गया और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

आयोजन सचिव शाहवेज़ अली ने बताया प्रतियोगिता में मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल के साथ मुरादाबाद शहर के स्कूलों की टीमों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। फाइनल मैच मॉडर्न पब्लिक स्कूल स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल रामपुर के बीच खेला गया जिसमें मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। दोनों ही टीमों ने पहले हाफ में जबरदस्त टक्कर दी और एक भी गोल होने नहीं दिया, दूसरे हाफ में मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम ने रणनीति बनाई और बड़ी होशियारी के साथ लगातार दो गोल जड़े व चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया।

प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब एमपीएस के सरताज मुमताज को मिला, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब स्मार्ट इंडियन स्कूल के आशीष को मिला, बेस्ट स्टॉपर का खिताब अक्षय प्रताप व गोल्डन बूट का खिताब मोहम्मद नोमान को दिया गया। निर्णायक मंडल में अनुभव कुमार, तुषार, फैजान, आतिफ रज़ा, मोहम्मद फरमान, ऋतिक, कीर्ति बाजपेई आदि को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शकील अहमद, सुशील कुमार, अहसान खान, शादाब खान, कामरान केसर, नाजिश आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Tags