एथलेटिक मीट : 168 पदकों के लिए होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा

युगवार्ता    06-Nov-2025
Total Views |

गोरखपुर, 06 नवम्बर (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद ने वार्षिक एथलेटिक मीट 2025 के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। विश्वविद्यालय के इस खेल महोत्सव का उद्घाटन 10 नवम्बर को सुबह 10:30 बजे कुलपति प्रो. पूनम टंडन द्वारा किया जाएगा। समापन समारोह 12 नवम्बर को 1:30 बजे मुख्य अतिथि प्रो. हेमशंकर वाजपेई की उपस्थिति में होगा।

तीन दिन तक चलने वाले इस खेल महोत्सव में लगभग 600 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के साथ-साथ लगभग 50 संबद्ध महाविद्यालयों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इनमें कई राष्ट्रीय स्तर के भी खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे।

क्रीडा परिषद के अध्यक्ष प्रो. विमलेश मिश्र ने बताया कि कुल 168 पदकों के लिए 22 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। सभी स्पर्धाएं महिला व पुरुष दोनों वर्गों में होंगी। इसमें टीम चैम्पियनशिप, ओवरऑल चैम्पियनशिप एवं सर्वश्रेष्ठ एथलीट के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी।

सचिव डॉ.राजवीर सिंह ने बताया कि एथलेटिक मीट-2025 का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा को प्रदान किया जाएगा। प्रोफेसर हर्ष क्रीड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं। इस प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर प्रो. सुधीर कुमार श्रीवास्तव होंगे, जाे क्रीड़ा परिषद के पूर्व में सचिव का दायित्व निभा चुके हैं।

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि स्वस्थ एवं सार्थक जीवन के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी समान महत्व है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद की महत्वपूर्ण भूमिका है। गोरखपुर विश्वविद्यालय एथलेटिक मीट 2025 में सभी होनहार खिलाड़ियों का स्वागत करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Tags