कठुआ में ईडी और डीजीजीआई की संयुक्त टीम ने पूर्व मंत्री के आवास पर की रेड

युगवार्ता    06-Nov-2025
Total Views |
A joint team of ED and DGGI raided the residence of a former minister in Kathua.


कठुआ, 06 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह उर्फ बाबू सिंह के आवास पर ईडी और डीजीजीआई की संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है। यह कार्रवाई गुरूवार को सुबह से जारी है और इसे ईडी और डीजीजीआई की जम्मू यूनिट की टीम अंजाम दे रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह उर्फ बाबू सिंह वित्तीय अनियमितताओं और टैक्स से जुड़ी कथित जांच के दायरे में हैं। इसी सिलसिले में यह छापेमारी की जा रही है। वहीं कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और इस वक्त छापेमारी जारी है। अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। गौरतलब हो कि जितेंद्र सिंह उर्फ बाबू सिंह पूर्व पीडीपी-कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं। अब उनके खिलाफ ईडी और डीजीजीआई की यह कार्रवाई हो रही है। यह देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है और इस छापेमारी के क्या परिणाम निकलते हैं। फिलहाल कठुआ में उनके निवास स्थान पर रेड जारी हैं

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Tags