
पटना, 06 नवम्बर (हि.स.)। बिहार में गुरुवार को पहले चरण में 18 जिलों के 121 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक रिकार्ड 60.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग की ओर से यह आकड़े जारी किए गए हैं। मतदाताओं ने 1,314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया । सबसे ज्यादा बेगूसराय में 67.32 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है।
राज्य के विभिन्न जिलों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया। मधेपुरा में 65.74 प्रतिशत, सहरसा में 62.65 प्रतिशत, दरभंगा में 58.38 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 65.23 प्रतिशत, गोपालगंज में 64.96 प्रतिशत, सीवान में 57.41 प्रतिशत, सारण में 60.90 प्रतिशत, वैशाली में 59.45 प्रतिशत, समस्तीपुर में 66.65 प्रतिशत, बेगूसराय में सर्वाधिक 67.32 प्रतिशत, खगड़िया में 60.65 प्रतिशत, मुंगेर में 54.90 प्रतिशत, लखीसराय में 62.76 प्रतिशत, शेखपुरा में न्यूनतम 52.36 प्रतिशत, नालंदा में 57.58 प्रतिशत, पटना में 55.02 प्रतिशत, भोजपुर में 53.24 प्रतिशत, और बक्सर में 55.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सबसे अधिक बेगूसराय में और सबसे कम पटना में मतदान हुआ।----------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी