बिहार विस चुनाव : पहले चरण में एनडीए आगे, सम्राट चौधरी ने किया 100 सीटें जीतने का दावा

युगवार्ता    06-Nov-2025
Total Views |
बिहार विस चुनाव— मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता


बिहार विस चुनाव— सम्राट चौधरी


‑ पहले चरण में ही मतदाताओं ने छोड़ा तीर, एनडीए या महागठबंधन मारेगी बाजी ‑ सत्ता समीकरण और रणनीति तय करने के लिहाज से ‘टेस्ट‑केस’ हुआ साबित

पटना, 06 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर संपन्न हुआ। मतदाताओं ने उत्साह और सक्रियता के साथ अपने मत का प्रयोग किया। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह चरण राज्य की सत्ता समीकरण और रणनीति तय करने के लिहाज से 'टेस्ट‑केस' साबित हुआ। मतदाता इस बार पहले से ज्यादा सक्रिय दिखे और प्रथम चरण में शाम छह बजे तक लगभग 64.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि 2020 के पहले चरण में यह आंकड़ा लगभग 57.75 प्रतिशत था।

एनडीए के नेताओं का दावा है कि उन्हें पहले चरण में स्पष्ट बढ़त मिल सकती है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 100 सीटें जीतने का दावा किया है, जिससे उनकी स्थिति राज्य में मजबूत दिखाई देती है। महागठबंधन का कहना है कि जनता बदलाव की ओर झुकी है, विशेषकर युवा और महिला मतदाता उनके पक्ष में हैं। राजनीतिक विश्लेषक लव कुमार मिश्र का कहना है कि पहले चरण में बाजी एनडीए के हाथ में दिख रही है, लेकिन महागठबंधन के पास भी बढ़त बनाने की रणनीति और उम्मीद मौजूद है।

हाई‑प्रोफाइल सीटों की लड़ाई, कौन बढ़ाएगा अपनी ताकत पहले चरण में कई हाई‑प्रोफाइल मुकाबले सामने आए, जिनमें बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव और सतीश कुमार यादव (भाजपा) के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। तारापुर में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (भाजपा) और अरुण शाह (आरजेडी) के बीच सीधी टक्कर है। लखीसराय सीट पर उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा (भाजपा) मैदान में थे। महुआ में तेज प्रताप यादव ने त्रिकोणीय मुकाबले में चुनौती पेश की है। अलीनगर में लोक‑गायिका भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने आरजेडी को चुनौती दी है। इन सीटों पर आज का मुकाबला काफी रोमांचक रहा और इन परिणामों पर अगले चरण की रणनीति भी निर्भर करेगी।

घटनाएं और तनावलखीसराय में ​विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर पत्थरबाजी हुई। छपरा में एक विधायक की गाड़ी पर हमला हुआ। कुछ बूथों पर मतदाताओं ने पहचान पत्र न मिलने की शिकायत की। चुनाव आयोग ने सभी घटनाओं की निगरानी करते हुए सुरक्षा बलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया।

दूसरे चरण से तय होगी बिहार की दिशाअब दूसरे चरण का मतदान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की दिशा तय करेगा। पहले चरण की सक्रियता और हाई‑प्रोफाइल सीटों पर कड़ी टक्कर ने पूरे राज्य में राजनीतिक माहौल गरम कर दिया है। अब सभी की निगाह अगले चरण के नतीजों पर लगी है, जो आगामी गठबंधन रणनीति और सत्ता समीकरण तय करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Tags