
नवादा, 6 नवम्बर(हि .स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पशुओं का चारा खाने वाले के पुत्र के बहकावे में आकर बिहार के विकास की गाड़ी को बीच में न रोकें । बिहार के सत्ता पर वही लोग बैठेगा,जो राज्य की बेहतरी के लिए काम कर आमजनों के दिल पर भी राज करेगा । वे गुरुवार को वारिसलीगंज के माफी गढ़ स्थित मैदान में एक महती सभा को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने पूर्व की लालू परिवार की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि उन समयों में बिहार की क्या दुर्गति थी। भयक्रांत का माहौल,दहशतगर्दों का बोलवाला,असुरक्षित बहु-बेटियां और विकास की थोथी-दलील के अलावा 15 वर्षों के शासन काल में और कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार तरक्की करता है तब दिल्ली बढ़ता है और जब दिल्ली बढ़ती है तो गांव-कस्बों में समृद्धि की सुगंध फैलती है।
उन्होंने कहा कि विश्व के सर्वमान्य नेता प्रधानमंत्री मोदी और विकास पुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले बीस वर्षों से बिहार में बेहतर कार्य कर रही,एनडीए सरकार के पक्ष में अपना मतदान करें। मुख्यमंत्री ने खुले मंच से मतदाताओं से पूछकर एनडीए की भाजपा प्रत्याशी अरुणा देवी को जीत की माला पहनाई।
इससे पूर्व लोजपा के कद्दावर नेता व जमुई सांसद अरुण भारती ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की जनता फिर से लालटेन युग को कबूल नहीं कर रही है। राजद की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे हर घर में नौकरी की बात कर रहे हैं, जबकि उन्हें यह भी पता नहीं है कि नौकरी देने के बाद धन की आवश्यकता होती है और वह धन की अधिरास्ठी लालटेन पर नहीं कमल पर आती है। अरुण भारती ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास कर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर बिहार को बेहतरी की दिशा में एक और कदम बढ़ाया जाय।
मौके पर प्रत्याशी अरुणा देवी, भाजपा नेता अखिलेश सिंह,जदयू अजय कुमार रविकांत, जिला पार्षद अंजनी सिंह,मुखिया संघ के अध्यक्ष गौतम सिंह,अशोक पासवान, आशो पासवान,दिलीप राउत, रणविजय कुमार,अजय कुमार,अज्जु राणा,निरंजन कुमार,
सुधीर प्रसाद सिंह,मुकेश कुमार,रामप्रवेश कुमार सिंह सहित हजारों लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन