ईडी ने अनिल अंबानी को धनशोधन मामले में 14 नवंबर को फिर पूछताछ के लिए बुलाया

युगवार्ता    06-Nov-2025
Total Views |
ईडी के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 06 नवंबर (हि.स)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित बैंक धोखाधड़ी एवं धन शोधन मामले में रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को अगले हफ्ते एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने 66 वर्षीय उद्योगपति से अगस्त में पूछताछ की थी।

आध‍िकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अनिल अंबानी को स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए 14 नवंबर को केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। ईडी ने हाल ही में अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की कंपनियों के खिलाफ अपनी जांच के तहत 7,500 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्‍त की है।

उल्‍लेखनीय है कि ईडी का ये ताजा समन अनिल अंबानी और उनके समूह की कंपनियों से जुड़ी 7,500 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्‍त करने के दो दिन बाद आया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत चार अस्थायी जब्‍ती आदेश जारी किए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags