
- डब्ल्यूपीएल 2026 मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात जायंट्स ने कहा- हमारा विजन बिलकुल स्पष्ट
अहमदाबाद, 06 नवंबर (हि.स.)। अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेन खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। पिछले सीजन में पहली बार प्लेऑफ तक पहुंचने वाली इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर और कप्तान बेथ मूनी को रिटेन किया है। यह फैसला टीम के उस इरादे को दर्शाता है जिसके तहत वह एक बार फिर संतुलित और दमदार टीम बनाकर खिताब की ओर कदम बढ़ाना चाहती है।
टीम प्रबंधन का कहना है कि इस बार का मेगा ऑक्शन महिला क्रिकेट में नए युग की शुरुआत करेगा। जायंट्स की सोच है कि टीम के मुख्य ढांचे को बनाए रखते हुए नई प्रतिभाओं को मौका दिया जाए, ताकि टीम का संतुलन और मजबूती बनी रहे।
अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के मुख्य व्यवसाय अधिकारी संजय अडेसारा ने कहा, “डब्ल्यूपीएल के पहले मेगा ऑक्शन के साथ हम महिला क्रिकेट के नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि टीम का प्रतिस्पर्धी कोर बरकरार रखते हुए उसके चारों ओर एक मजबूत और विजयी टीम बनाई जाए। हमारे पास स्पष्ट विजन है कि हमें कैसी टीम तैयार करनी है।”
टीम के मुख्य कोच माइकल क्लिंगर ने कहा, “पिछले सीजन में हमने रोमांचक क्रिकेट खेली थी। कुछ खिलाड़ियों से अलग होना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन यह लीग के विकास का हिस्सा है। हमने दो ऐसे खिलाड़ियों को रिटेन किया है जो हमारे खेल के नजरिए का प्रतिनिधित्व करती हैं। अब ऑक्शन में हम नई ऊर्जा और ताजगी के साथ टीम को आगे बढ़ाना चाहते हैं।”
गुजरात जायंट्स अब 16 खाली स्लॉट्स के साथ मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेगी और उम्मीद है कि इस बार टीम का लक्ष्य केवल प्लेऑफ तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वह खिताब जीतने की प्रबल दावेदार के रूप में उभरेगी।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय