
- विश्व कप की प्रतिष्ठित ट्रॉफी 20 शहरों की यात्रा पूरी करने के बाद तमिलनाडु लौटेगी
नई दिल्ली, 06 नवंबर (हि.स.)। तमिलनाडु में होने जा रहे एफआईएच हॉकी मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप 2025 से पहले हॉकी इंडिया ने आज देश के 20 शहरों में ट्रॉफी टूर करने की घोषणा की। इस टूर के तहत विश्व कप की प्रतिष्ठित ट्रॉफी देश के विभिन्न हिस्सों में जाएगी, जिससे हॉकी प्रेमियों को इसे करीब से देखने का मौका मिलेगा।
ट्रॉफी टूर की औपचारिक शुरुआत 7 नवंबर को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हॉकी इंडिया शताब्दी समारोह से होगी। इस ट्रॉफी टूर का मकसद 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप से पहले पूरे देश में उत्साह का माहौल बनाना और खेल प्रेमियों को जोड़ना है। ट्रॉफी 20 शहरों की यात्रा पूरी करने के बाद तमिलनाडु लौटेगी।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिर्की ने कहा, “ट्रॉफी टूर का उद्देश्य एफआईएच हॉकी मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप के उत्साह को देश के हर कोने तक पहुंचाना है। यह भारतीय हॉकी के लिए ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि हम 24 टीमों के साथ अब तक के सबसे बड़े जूनियर वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि पूरा देश इस जश्न में शामिल हो और भारतीय टीम को शुभकामनाएं दे।”
सचिव भोला नाथ सिंह ने कहा, “जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक यह ट्रॉफी टूर हॉकी परिवार को एक सूत्र में जोड़ने की अनोखी पहल है। नई दिल्ली में हॉकी इंडिया के शताब्दी समारोह से इस यात्रा की शुरुआत इसे और भी खास बनाती है। 20 शहरों की इस यात्रा से देशभर के प्रशंसक इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर उत्साह साझा करेंगे।”
इस अवसर पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री थिरु उदयनिधि स्टालिन, एफआईएच अध्यक्ष दातो तैयब इक़राम, हॉकी इंडिया अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिर्की, सचिव भोला नाथ सिंह और कोषाध्यक्ष सेकर जे. मनोहरन उपस्थित रहेंगे।
ट्रॉफी टूर कार्यक्रम:
07 नवंबर-नई दिल्ली
09 नवंबर-पंचकुला, हरियाणा (12 बजे दोपहर)
09 नवंबर-चंडीगढ़ (3 बजे अपराह्न)
10 नवंबर-अमृतसर, पंजाब
11 नवंबर-जम्मू, जम्मू-कश्मीर
12 नवंबर-लखनऊ, उत्तर प्रदेश
13 नवंबर-उदयपुर, राजस्थान
14 नवंबर-अहमदाबाद, गुजरात
15 नवंबर-भोपाल, मध्य प्रदेश
16 नवंबर-कोलकाता, पश्चिम बंगाल
17 नवंबर-रायपुर, छत्तीसगढ़
18 नवंबर-रांची, झारखंड
19 नवंबर-पटना, बिहार
20 नवंबर-भुवनेश्वर, ओडिशा
21 नवंबर-गुवाहाटी, असम
22 नवंबर-पुणे, महाराष्ट्र
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे