मणिपुरः हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद

युगवार्ता    06-Nov-2025
Total Views |
Image of the arms, ammunition recovered in Manipur.


चुराचांदपुर (मणिपुर), 06 नवंबर (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बरामद की गई सामग्री में एक 7.62 मिमी एसएलआर राइफल, एक एके-56 राइफल, एक एम4ए1 एमके II राइफल (यूबीजीएल सहित), चार एसएलआर मैगजीन, तीन एके-56 मैगजीन, दो एम4ए1 मैगजीन, एक देशी एके मैगजीन, 99 एसएलआर राउंड, 151 एके-56 राउंड, एक लेथोड और आठ लेथोड ग्रेनेड शामिल हैं।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर शुरू किया गया था। यह बरामदगी क्षेत्र में अवैध हथियारों की आवाजाही और आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को दर्शाता है। हथियारों के स्रोत का पता लगाने और इस जखीरे से जुड़े लोगों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Tags