

नई दिल्ली, 06 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है। पीयूष गोयल ने उम्मीद जताई कि मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अपने समकक्ष टॉड मैक्ले के साथ दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता की प्रगति की समीक्षा के लिए चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर न्यूजीलैंड पहुंचे हैं। गोयल ने कहा कि मेरा मानना है कि यह एक ऐतिहासिक यात्रा है, क्योंकि हम बहुत जल्द एफटीए को अंतिम रूप देने जा रहे हैं। उन्होंने अपने समकक्ष टॉड मैक्ले और दोनों पक्षों के मुख्य वार्ताकारों के साथ चल रही भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि हमारी टीमें एक भविष्य-तैयार और संतुलित व्यापार समझौते की दिशा में काम कर रही हैं, जो हमारी संवेदनशीलताओं का सम्मान करते हुए आर्थिक संबंधों को गहरा करेगा, सहयोग के नए रास्ते खोलेगा और दोनों पक्षों के व्यवसायों और उपभोक्ताओं के लिए नए अवसर खोलेगा।उन्होंने आगे कहा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे की संवेदनशीलता का सम्मान कर रहे हैं। हमारी टीमों ने शानदार काम किया है। पीयूष गोयल ने कहा कि जिन कुछ बारीकियों पर ध्यान देने की जरूरत है, वे हमारे सामने हैं। कई चीजें, समझौते की भावना से, तय कर ली गई हैं।
इससे पहले पीयूष गोयल ने रोटोरूआ में अपने समकक्ष टॉड मैक्ले के साथ भारत-न्यूजीलैंड सीईओ गोलमेज सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में भारत के तेजी से विकसित हो रहे आर्थिक परिदृश्य पर बात की और इस बात पर जोर दिया कि कैसे प्रौद्योगिकी, कृषि, शिक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और स्थिरता जैसे क्षेत्रों में बेहतर सहयोग विकास के नए रास्ते खोल सकता है। उन्होंने कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि गोलमेज सम्मेलन में शामिल कई व्यावसायिक नेता भारतीय मूल के थे। मैंने न्यूज़ीलैंड की कंपनियों को इस साझा यात्रा में भारतीय उद्योग के साथ और अधिक निकटता से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया, जो दोनों पक्षों के लिए पारस्परिक लाभ और दीर्घकालिक मूल्य का वादा करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर